






धरमजयगढ़ न्यूज़—-बीती रात से हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान मै आ गए है।वही बात की जाए धर्मजयगढ़
क्षेत्र की तो ग्राम पंचायत कुमा के आश्रित ग्राम इंचपारा,ओर पेलमा मै बने नदी नाले उफान मै चल रहे है.
पढ़ाई करने सुबह से स्कूल गए बच्चे भी खम्हार मै ही फंसे हुए है।वहीं नदी ओर नाले के दोनों तरफ से ग्रामीण खड़े हो सुरक्षा मुहैया करा रहे है।ग्रामीण पानी कम होने का इंतजार कर रहे है वही विद्यालय के शिक्षक भी फंसे हुए है।






