




धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित धरमजयगढ़ कालोनी से लेकर बायसी तक के बीच इन दिनों सड़क पर एक के बाद एक दुर्घटनाएं सामने आ रही हैऔर इसी क्रम में आज सुबह तकरीबन 11 बजे एक सायकल चालक बुजुर्ग को बस के लापरवाह चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे सायकल चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश व्याप्त है साथ ही बताया जा रहा है कि बस का चालक शराब के नशे में धुत्त था आपको बता दें धर्मजयगढ़ कालोनी निवासी मनोरंजन दास उम्र तकरीबन 70 वर्ष आज सुबह सायकल से बाजार जाने के लिए निकला था उसी दरमियान धर्मजयगढ़ कालोनी के पास यह घटना हुई है।