




धर्मजयगढ़ न्यूज़ –धरमजयगढ़ नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा आज बाजार हाट के दिन ईवीएम मशीन का डेमो प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने के विषय में जानकारी दी गई।वही दिनांक 06022025को समय 10से शाम 5 बजे तक प्राथमिक शाला B.T.I., I T.I, प्राथमिक शाला तेंदूमार,07022025 को माध्यमिक शाला बाजार पारा, माध्यमिक शाला बासजोर, प्राथमिक शाला कोदवारी पारा, प्राथमिक शाला चिकटवानी में प्रदर्शन कर जानकारी देने की बात कही गई है।
देखे वीडियो