






-धरमजयगढ़।
पूरे देश में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। धरमजयगढ़ प्रेस क्लब भी जय स्तंंभ चौंक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फराया। प्रेस क्लब के वरिष्ठ संरक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जय स्तंभव चौंक में आज झंडा फराया गया है। उक्त कार्यक्रम में संरक्षक महेश चैनानी, हरिचरण अग्रवाल, प्रेस क्बल के संरक्षक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष भरतलाल साहू, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नारायण बाईन,महामंत्री जगदीश सरकार

सचिव विवेक पाण्डेय, बजरंग अग्रवाल, श्यामल पुरकायस्थ, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव, पार्षद जानू सिदार, भाजपा मंडल मंत्री सक्रितन गुप्ता, प्रो. डीएस मालिया, नगर पालिका अधिकारी भरतलाल साहू, इंजीनियर सिदार, सतीश जेठवानी, मोनू अग्रवाल, निरज अग्रवाल, झरिया सर सहित नगर के गणमान्य नगरीक उपस्थित रहे।






