




कापु न्यूज़ —महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय महतारी वंदन योजना मै लाभान्वित महिलाओं के सम्मान समारोह आयोजित गया जिसमें कापू महिला बाल विकाश विभाग के प्रांगण में आज दिनांक 22/12/2024 को कापू परियोजना सेक्टर के अंतर्गत महतारी वंदन योजना कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री श्यामबिहारी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कांग्रेस नेता श्री सरोज तिवारी ,वरिष्ठ नेता श्री सुमेर सिंह तोमर , श्री सोहन टंडन , श्री तुलसी दुबे ,श्री कृत कास्ते , वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय शर्मा , श्री नोहर दास महंत , श्री जगदीश प्रसाद कुर्रे सहित अतिथियों का स्वागत महिला बाल विकाश विभाग के द्वारा किया गया।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर गोड़ी पंचायत की बेटियों द्वारा नृत्य कर स्वागत किया गया, आदिवासी महिलाओं ने नृत्य कर स्वागत गीत गाया, मंच को संबोधित करते हुए सोहन टंडन सतनामी समाज अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की महतारी वंदन योजना आम महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। ये विष्णु देव साय सरकार की महती योजना है, वहीं श्याम बिहारी शर्मा जी ने संसद महोदय के संबोधन को ऑडियो से सुनाया, विजय शर्मा जी महिलाओं के कहा कि सरकार की ये योजना जनहितकारी है आदिवासी समाज की महिलाओं में दहेज यातना से जलाकर मार देने की घटना कभी नहीं सुनी है ये समाज में मिसाल है,

महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं को, श्रीफल साल भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, वही मंचlसिन अथिति को भी महिला बाल विकाश विभाग द्वारा साल भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया, इस अवसर पर पत्रकारों का भी स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम मैं महिला कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, विभाग सीडीपीओ की सुनीता खलखो समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, डेंजरे बाबू, धर्मजयगढ़ के आईसीडीएस सेक्टर सुपरवाइजर अधिकारी कर्मचारी गण भारी संख्या में क्षेत्र की आम जनता उपस्थित रहे दूरदराज से आय लोगो को भोजन, जलपान कराया गया।

इस अवसर पर बाल विवाह रोकने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि जनसमूह ने शपथ ली।