






धरमजयगढ़।
शासकीय राशन की हेरा फेरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार घोटालेबाज राशन बिक्रेताओं पर कार्यवाही हो रही है। 29 जुलाई को एक बार फिर शासकीय राशन दुकानदार पर धरमजयगढ़ थाने में एफआईआर हुआ है। खाद्य निरीक्षक सुधारानी चौहान द्वारा धरमजयगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। खाद्य निरीक्षक सुधारानी चौहान ने अपने आवेदन में बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान खडग़ांव संचालक रामेश्वरी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं विक्रेता रामेश्वरी कवंर और सचिव उमा बाई द्वारा जनवरी, फरवरी एवं मार्च में हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों से पॉश मशीन में अंगुठा लगवाने के बाद भी हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं किया है। ऐसे करके राशन विक्रेता द्वारा 11 93533.02 रूपये का घोटाला किया है। धरमजयगढ़ पुलिस खाद्य निरीक्षक सुधारानी चौहान के शिकायत पर समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी कवंर एवं सचिव उमा बाई के खिलाफ अपराध क्रमांक 205/25 धारा 316(5), 3(5) बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।






