




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —धरमजयगढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की पांच छात्राओं का चयन राष्ट्रपति भवन जाने के लिए हुआ था। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार पटेल जी ने बताया कि चयनित छात्राओं(छाया राठिया, बिंदेश्वरी राठिया,कविता राठिया, राजनंदिनी राठिया और रुक्मिणी राठिया) को सबसे पहले धर्मजयगढ़ से रायपुर एक एस्कॉर्ट शिक्षिका के साथ भेजा गया, फिर हवाई जहाज की यात्रा के माध्यम से उन्हें रायपुर से दिल्ली भेजा गया।
राष्ट्रपति भवन में पहुंचने के उपरांत हमारे छात्रों की मुलाकात महामहिम राष्ट्रपति मैडम से हुई। जहां पर राष्ट्रपति मैडम ने छात्राओं से पेड़ों को राखी बांधने तथा उनकी सुरक्षा करने के लिए कहा। उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें आशीर्वाद दिया।
छात्राओं को दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर में भ्रमण कराया गया साथ ही वहां चलने वाले शिक्षा से संबंधित गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा छात्राओं को नई दिल्ली में स्थित नेहरू तारामंडल जो की विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय स्थान है वहां ले जाकर विज्ञान से संबंधित चीजों से अवगत कराया गया, जिसको देखकर छात्राओं की जिज्ञासा और रुचि में बहुत अधिक विकास हुआ।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS), जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया।