




बरौद कालरी। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस से सम्बंधित साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस जामपाली ओसीएम में लगातार नौंवी वर्ष नम्बर वन श्रम संगठन बनने का गौरव हासिल किया है। विगत 15 एवं 16 जुलाई साथ ही 20 जुलाई को तीन दिवसीय सम्पन्न हुई यूनियन सदस्यता सत्यापन में जामपाली खुली खदान में एसईकेएमसी इंटक को 100 कर्मचारियों ने मतदान कर लगातार 9 वीं बार इंटक को नम्बर वन का यूनियन बनाया है। एसईकेएमसी इंटक के अध्यक्ष नोमेश कुमार डनसेना, सचिव रविकांत मनहर एवं अतरिक्त सचिव देवनारायण साहू के नेतृत्व में तीन दिवसीय सम्पन्न हुई यूनियन सदस्यता सत्यापन अभियान में इंटक की शानदार सफलता मिली। एसईकेएमसी इंटक की जामपाली में सफलता के बाद अन्य वर्ष की तुलना में पुरे रायगढ़ क्षेत्र में गुणात्मक सफलता प्राप्त किया है छाल उपक्षेत्र में एसईकेएमसी इंटक की सफलता में क्षेत्रीय अध्यक्ष डी एल ग्वालवंशी एवं बरौद बिजारी जामपाली में सफलता हेतु क्षेत्रीय उप महामंत्री संतोष कुमार लहरे एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दल्लू बेहरा व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई। एसईकेएमसी इंटक की जामपाली में शतक सहित पूरे क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन को एसईकेएमसी के जिला महामंत्री मुकेश कुमार मंडल ने मिली जीत व सफलता को यूनियन के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया है।