




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़—प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर कहां है कि राष्ट्रीय राजमार्गों का कार्य आपके नेतृत्व में बेहतर प्रगति पर है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से आभार भी प्रकट किया है ।साथ ही साथ उन्होंने उनका ध्यान राजमार्गों में संचालित टोल नाको की ओर भी किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि यात्रियों एवं स्थानीय जन को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। लोगों पर आर्थिक भार भी पढ़ रहे है।

उदाहरण के तौर पर देहरादून से चेन्नई तक जाने वाले यात्रियों को टोल के रूप में लगभग 3500 से 4500 रुपए देने पड़ते हैं। इसी प्रकार देश के अन्य मार्गों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। इन टोल नाकों की पुनः समीक्षा करने की नितांत आवश्यकता उन्होंने कही है। ताकि ऐसे राजमार्गों का उपयोग करने वाले यात्री गणों एवं स्थानीय जनों को अनावश्यक वित्तीय भार ना पड़े साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि टोल नाकों के आसपास कस्बों, कॉलोनी में निवास रत लोग अपने दैनिक व व्यावसायिक कार्यों के लिए बार-बार इन राजमार्गों का उपयोग करते है, ऐसे लोगों को भी इसमें छूट दिया जाना चाहिए, परंतु टोल प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश की स्थिति बनी रहती है इस पत्र के माध्यम से उन्होंने जनता से जुड़ी इस समस्या को निराकरण करने के लिए व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए जनहित मैं निर्णय लेने की बात कही है।
