




दस दिवसीय गणेशोत्सव जल्द शुरू होने वाला है. लेकिन इस बाद गणेशजी की मूर्ति स्थापना को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है. इसका कारण है चतुर्थी तिथि कब रहेगी. वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद का महीना भगवान गणेश को समर्पित रहता है, क्योंकि इसी महीने में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर, 2024 शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 7 सितंबर, 2024 शनिवार दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर रहने वाली है.उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत 7 सितंबर के दिन ही रखा जाएगा. गणेश चतुर्थी पर इस साल कुछ शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. शुभ योग में पूजा करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. ये तीनों ही योग बेहद शुभ और फलदायी माने जाते हैं
गणेश प्रतिमा स्थापना का मुहूर्त
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत रखना शुभ होगा और इसी दिन से भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जा सकेगी. दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव 17 सितंबर, मंगलवार के दिन अनंत चतुर्दशी के साथ समापन होगा. 7 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएगी. उस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है.सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रहा है और 12 बजकर 23 मिनट तक रहने वाला है, इसलिए इसी समय में मूर्ति की स्थापना करें तो शुभ रहने वाला है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट के बीच है.