





खरसिया 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चल रहे जन जातीय गौरव माह के अंतर्गत शा. उच्च . माध्म . विद्या . सोंडका मे लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया कई सुन्दर चित्र और निबंध लिखा गया है। शिक्षक ने बताया कि लोक शिक्षण के आदेशा पर यह आयोजन किया गया था

जिसमें बच्चो ने बडा ही उत्साह दिखाया इस प्रतियोगिता मे प्रथम आते है तो जिला स्तरीय भी यहां आयोजन होगा जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा अपने हुनर को देश विदेश तक पहुंचाना हम बच्चों के साथ हैं इस तरह का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं ताकि बच्चों की हुनर को सामने ला सके

|