




अम्बिकापुर, 31 मई 2025 (ब्रेकिंग)। शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्ष्मी ट्रेडर्स पर बीते शाम को जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। छड़ और सीमेंट के सप्लायर राजीव अग्रवाल के इस प्रतिष्ठान पर टैक्स चोरी के आरोपों के तहत जीएसटी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की।
इस कार्रवाई से व्यापारी समुदाय में हड़कंप मच गया, और स्थानीय व्यापारी संघ ने इसे टारगेटेड कार्रवाई करार देते हुए तीखा विरोध जताया। अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग की टीम दो वाहनों में सवार होकर बीते शाम करीब 4 बजे लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंची। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के सभी दस्तावेजों, बिलों और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारी राजीव अग्रवाल से कई दस्तावेज जब्त किए और जांच जारी रही।