




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ —
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार द्वार नगर पंचायत धरमजयगढ़ चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना अंतर्गत आज एकलव्य स्कूल धरमजयगढ़ में शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों एवं शिक्षक लोगों का डॉक्टर के टीम द्वार स्वास्थ परीक्षण किया सभी लोगों को दवाई वितरण एवं सभी बच्चों का ब्लूड ग्रुप और हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया
नगर पंचायत अधिकारी श्री भरत लाल साहू ,इंजीनियर श्री धरम लाल सिंदार , डॉक्टर अजिंक्या देवीदास तेलंगे , APM अक्षय बंजारे, ANM नीलम पैंकरा,LT सवीना मालाकार,PHARMA कर्ण कुमार भास्कर उपस्थित थे ।
एपीएम अक्षय बंजारे ने बताया किया यह गाड़ी नगर पंचायत धरमजयगढ़ में महीने में 24 दिन संचालित होता है जिसमें 170 प्रकार के मुफ्त दवाई एवं 41 प्रकार के मुफ्त खून चेक किया जाता है । अप्रैल 2022 से 31 दिसम्बर 2024 तक कुल 40791 हितग्राही इस योजना का लाभ उठा चुके है ,38400 लोगों को मुफ्त दवाई वितरण किया जा चुका है , 23094 लोगो का ब्लांड टेस्ट किया जा चुका है ।