धरमजयगढ़ न्यूज़— पिकअप और स्कूटी में हुई जोरदार भिडंत स्कूटी चालक की ईलाज के दौरान हुई मौत। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक निचेपारा की घटना। डायल 112 की मदद से घायल महादेव राठिया को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया। वही उपचार के दौरान महादेव राठिया निवासी बेहरामार की मौत। मृतक महादेव राठिया धरमजयगढ़ स्थित गोयल इलेक्ट्रानिक में काम करता था। जो कोदवारीपारा मैं रहता था।