




चक्रधर समारोह का पूरा खाका तैयार, सीएम साय होंगे शुभारंभ समारोह में शामिल
रायगढ़, 23 अगस्त। चक्रधर समारोह का पूरा खाका तैयार हो चुका है। उद्घाटन समारोह में सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर हेमामालिनी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी और साथ में पद्मविभूषण हरिप्रसाद चौरसिया व राकेश चौरसिया बांसुरी की तान छेड़ेंगे। करीब चार साल बाद जिले का ऐतिहासिक चक्रधर समारोह पूरी गरिमा व भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। पूर्व की तरह ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी तवज्जो दी गई है।शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। जबकि समापन समारोह में राज्यपाल ने आने की सहमति दे दी है। दस दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। अंतिम दिन असम के बीहू डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा कलाकारों में मीनाक्षी शेषाद्री, पद्मश्री रंजना गौहर, पद्मश्री देवयानी, पद्मश्री अनुज शर्मा, प्रभंजय चतुर्वेदी, वाणी राव, जीतू शंकर, चांद अफजल कादरी, मानसी दत्ता एंड ग्रुप, उपासना भास्कर, तफसील अहमद व मो. अयान ग्रुप, माया कुलश्रेष्ठ, भद्रा सिन्हा व गायत्री शर्मा, लकी मोहंती, विद्या प्रदीप, भारती बंधु आदि भी प्रस्तुति देंगे।कवि सम्मेलन भी प्रमुख आकर्षण है जिसमें डॉ. कुमार विश्वास शमिल होंगे। दिनवार सबकी प्रस्तुति का समय भी तय किया जा चुका है। पहले और अंतिम दिन के स्लॉट में कलाकारों का चयन अलग से किया गया है। इस बार शास्त्रीय शैली के नृत्य, गायन, वादन के साथ गजल, कबीर गायन, कवि सम्मेलन और कव्वाली को शामिल किया गया है ताकि विविधता बनी रहे। अनूप जलोटा के स्थान पर उनके शिष्य प्रभंजय चतुर्वेदी प्रस्तुति देंगे।