




धरमजयगढ। धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र में मानव-हाथी द्वंद में कमी नहीं हो पा रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में हाथी हमले से अब तक कई निर्दोष ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं।
ताजा घटना में एक बार फिर हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। यह दर्दनाक वाकया धरमजयगढ़ रेंज के आमगांव क्षेत्र से प्रकाश में आया है।जहां मिली जानकारी के मुताबिक, आमगांव के जंगलों में एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर अकेले घूम रहा था।बीते बुधवार रात को यह हाथी 372 आरएफ क्षेत्र में पहुंचा और वहां एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। गजराज ने युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। मृतक की आयु लगभग 25 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हमले में युवक पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

वन विभाग की टीम पहचान सुनिश्चित करने और आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में लगी हुई है।स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही हाथियों की चहल-कदमी और हाथी द्वारा मानव पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।साथ ही साथ ही इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है कि वे भी विभाग के साथ मिलकर हाथी मानव द्वंद को कम करने अपनी भूमिका सुनिश्चित करें,और इसके प्रति लोगों को जागरूक करें।।