






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- अपने तय शुदा कार्यक्रमो के तहत आज समय निकाल सांसद राधेश्याम राठिया ने अल्पकाल के समय मै कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करने भाजपा मंडल के महामंत्री जगदीश सरकार के सिविल लाइन आवास पर पहुंचे जिसमें स्थानीय भाजपा कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया।वही महामंत्री जगदीश सरकार के पुत्र सुमित सरकार की जन्म दिन के अवसर पर सभी के साथ मिल केक काटा और उन्हें आशीष प्रदान की।कार्यकर्ताओं ने इस भेट मुलाकात मै प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए अपने सांसद से चर्चा की। और आगामी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई।

वही इस कार्यक्रम मैं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश पंडा,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल,नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार, उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव,मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत लाल साहू,महामंत्री जगदीश सरकार,भोगेश्वर बेहरा,उपाध्यक्ष धनेश्वर भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कापू विनय पांडेय, विश्व जीत महंत,मुकेश हलदार,मंत्री गोविंद दास महंत, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशांत तशीलदार पार्षद विजय यादव ,नरेश राठिया ,जानू सिडार,नटवर अग्रवाल, नारायण बाईंन,भगवान सिंग,समय अग्रवाल,श्याम पटेल,विनोद पंडा,मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।






