रायगढ़ न्यूज़—- सहकारिता विभाग एक बार फिर अपने अजीबो गरीब कार्यों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है ।दो दिन पहले ही13 समितियां के 27 कर्मचारियों को समिति के कार्यों से अलग किया गया था। इसके बाद शनिवार को ही इतने ही कर्मचारियों को भर्ती कर ट्रेनिंग दी गई है। ऐसे में इतनी हड़बड़ी कैसे भर्ती की गई, एक ही दिन में इतने अभ्यर्थी कहां से और कैसे पहुंच गए ,कब विज्ञापन निकाला गया। क्योंकि पूर्व में कार्यरत समिति प्रबंधकों को संचालक मंडल की ओर से नियुक्ति की गई थी ।अभी संचालक मंडल 2 साल से भंग है। ऐसे में आनन-फानन में की गई भर्ती को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगा हैं। खास बात यह है कि एक दिन के भीतर ही भारती की प्रक्रिया पूरी कर उनको धान खरीदी के संबंध में शनिवार को करीब 4 घंटे ट्रेनिंग भी दी गई है ट्रेनिंग होने से ही इसका खुलासा हुआ।
चालू हुई खरीदी अभी क्यों हटाया
14 नवंबर से ही धान खरीदी चालू हो गई है. ऐसे में खरीदी चालू होने के बाद इन कर्मचारियों को क्यों हटाया गया जानकारी मिली है कि बीते साल में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को हटाने कलेक्टर ने फरमान किया था. लेकिन उस दौरान में हटाया नहीं गया। अब ठीक खरीदी शुरू होने के दिन ही हटा दिया गया मालूम था कि गड़बड़ी कर रहे हैं। तो पहले ही हटा देना था। खास बात यह है कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है। उनके जगह पर जनपद स्तर से भर्ती करने कहा गया था। लेकिन एक दिन में ही भर्ती कर ट्रेनिंग भी दी गई ।
सहकारिता विभाग मैं दो दिनों पहले ही समिति के कार्यों से किया गया था ।अलग इतनी हड़बड़ी की तत्काल करनी पड़ी नियुक्ति ऐसे में उठ रहे कई सवालिया निशान।
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment