अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
रायगढ़, 10 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋशा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में रायगढ़ के बबलू सतनामी ने आवेदन दिया कि अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत उन्हें 1.50 लाख रूपये की राशि मिली थी। जिन्हें उन्होंने सावधि जमा खाता के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चक्रधर नगर शाखा में जमा करवाया था। तीन साल बाद परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी राशि का भुगतान आज पर्यन्त नहीं किया गया है। जिससे युगल दंपत्ति को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मामले में बैंक से समन्वय कर राशि का भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के कापू तहसील के ग्राम पंचायत कमराई के ग्रामवासी पीडीएस संचालक की मनमानी की शिकायत करने पहुंचे थे।
उनका कहना था कि दुकान संचालक द्वारा नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं किया जाता है। कई बार ग्रामवासियों से विवाद की स्थिति भी बनती है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी को सूचना देने पर जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर श्री गोयल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी को वस्तुस्थिति की जांच कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि राशन वितरण की नियमित रूप से जांच की जाए, इसमें कहीं कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए। ग्राम लोईग के नारायण साहू भी जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि अपनी भूमि पर मकान निर्माण कर परिवार के साथ रह रहा हूं। मकान के जर्जर होने पर मरम्मत के लिए एक हिस्से को समतल करने पर पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर आपसी विवाद हो रहा है।
कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलदार को मामले में मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन में जिले से पहुंचे नागरिकों ने राशन कार्ड निर्माण, आवास निर्माण, सहित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त सभी आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए।