




-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ नीचेपारा में दो ट्रक के आमने-समाने भिड़ंत हुआ है, फ्लाई ऐश लेकर पत्थलगांव की ओर जा रही ट्रक और डीबीएल कंपनी की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गया है। हम आपको बता दे कि भारत माला परियोना द्वारा निर्मित सड़क पर फ्लाई एश ले जा रहे गाड़ी में ब्रेक फेल हो जाने के कारण सामने से आ रही डीबीएल की गाड़ी को ठोकर मार दी फ्लाई एश लोड वाली गाड़ी के सामने की धज्जियां उड़ गई है। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि ब्रेक सही तरीके से नहीं लगने के कारण घटना हुआ है। आमने सामने की भिडंत से ट्रक चालक बाल-बाल बच गए।वही इस आए दिनों हो रहे दुर्घटना से स्थानीय नागरिकों ने सड़को मै ब्रेकर निर्माण की बात भी कह रहे है ।दोनों तरफ से वाहनों की अत्यधिक स्पीड रहने से रहवासी एरिया में दुर्घटना का भय बना रहता है।जरूरत है समय रहते दोनों ओर स्पीड ब्रेकर निर्माण की।जिससे हो रहे दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग सके।