




धर्मजयगढ़ न्यूज़— धर्मजयगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत इन दिनों कई राशन विक्रेताओं के दुकानों से अनाज के भारी भरकम शोर्टेज की खबर सुनने को मिल रही है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि कई दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। तो कइयों के जांच चल रहे हैं। वही ताजा मामला कापू के कुमा इंच पारा स्थित समलई स्व सहायता समूह का है। जिसकी लिखित शिकायत सूबे के मुखिया विष्णु देव साय से की गई है।

जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की दुकान का संचालन बीडीसी प्रतिनिधि सुखलाल राठिया के द्वारा किया जा रहा है, जहां हितग्राहियों को महीने के चावल की मात्रा कम दी जाती है तो कभी शक्कर और चना दिया ही नहीं जाता इतना ही नहीं हितग्राहियों ने बताया कि संचालक द्वारा हमेशा यह कहा जाता है कि कांग्रेस की सरकार जाने से अनाज को कम कर दिया गया है जिसकी वजह से कम मात्रा दिया जा रहा है। बहरहाल शिकायत होने के बाद तो आने वाला समय ही बताएगा संचालक के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।