धरमजयगढ़ न्यूज़ —- सुबह ओर शाम पढ़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों के दैनिक दिनचर्या सहित काम धाम में भी असर दिख रहा है।जहां एक तरफ ठंड से लोगों का बाहर निकलना दूभर सा हो गया है तो वही दूसरी ओर अलाव के अभाव में लोगों के मन में रोष भी दिख रहा है ।स्थानीय जनों का कहना है कि हर साल नगर में ठंड के समय ठंड से राहत मिले इसे लेकर स्थानीय प्रशासन नगर के मुख्य चौक चौराहा में जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था करती है।मगर अभी तक इसे लेकर कोई व्यस्तता नहीं किए जाने को लेकर लोगों मैं नाराजगी है।वही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे चुनावी वर्ष में मानो वार्डवासियों से कोई वास्ता ही न हो।कड़ाके की ठंड में ठंड से बचाव के लिए लोगों का सुध लेने वाला कोई नहीं।