




धर्मजयगढ़ न्यूज़—- जय कुमार पटेल बाबा भैया के नाम से मशहूर पिछले कई महीनों से जीवन ओर मृत्यु के बीच संघर्षरत थे।जिनका आज दुखद निधन हो गया है।धर्मजयगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। जिन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया के समय विधानसभा चुनाव में अपनी महत्पूर्ण भूमिका भी निभाई थी।राजनीति के साथ साथ ही वे धार्मिक,सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले सबके प्रिय थे।उनके निधन की सूचना से शौक का माहौल व्याप्त है।वही वो अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गए उनका अंतिम संस्कार लगभग 11बजे मुक्तिधाम मांड नदी में किया जाएगा।