




कोरबा: बालको एयर स्ट्रिप पर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब विमान रनवे पर लैंड करते समय अचानक दो बार उछला। विमान में सवार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी थे। पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए विमान को फिर से टेक ऑफ कर लिया और सावधानीपूर्वक दूसरी बार विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।यह घटना तब घटी जब भाजपा के नेता कोरबा में आयोजित दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद वित्त मंत्री चौधरी ने स्वयं एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया और रनवे को उबड़-खाबड़ पाकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को बालको प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने पायलट से पूरी घटना की रिपोर्ट भी ली। हवाई सुरक्षा में लापरवाही की इस घटना ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि मंत्री चौधरी ने रनवे की मरम्मत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पर जोर दिया है।