




धरमजयगढ़ न्यूज़ –हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के गायत्री मंदिर परिसर पर जन्माष्टमी महोत्सव की धूम रहेगी। वहीं आयोजन समिति ने बताया है कि 26 तारीख को यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पूरा मंदिर परिसर भव्य रूप में सजाया जाएगा यहां का सजा विशेष आकर्षण होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित जगराता का आयोजन भी किया जा रहा है समिति ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि जन्म महोत्सव की संध्या आवश्यक रूप से मंदिर आवे।