






धर्मजयगढ़ न्यूज़ — 16 अगस्त को पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही। हर वर्ष की भ्रांति इस वर्ष भी राधे कृष्ण गायत्री मंदिर प्रांगण मै श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। वही भजन संध्या कालिन 8 बजे से ललित दास महंत की प्रस्तुति की जाएगी,रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम ,आतिशबाजियों के साथ, पूजन पाठ कर मनाया जाएगा । भगवान विष्णु ने धरती पर पाप और अधर्म का नाश करने के लिए हर युग में अवतार लिया है। विष्णु जी के एक प्रमुख अवतार भगवान श्रीकृष्ण हैं, जिनका जन्म मथुरा की राजकुमारी देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान के रूप में हुआ था।
श्रीकृष्णा के जन्मदिन को पूरे भारत में एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इतिहास और इसका महत्व के बारे में जानते है, कृष्ण जन्माष्टमी न केवल भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में उनकी महिमा को दर्शाती है, बल्कि ये हमें सत्य, धर्म, और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी करती है।






