






धरमजयगढ। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा गांव में बीती रात करंट की चपेट में आने से राम प्रसाद राठिया की दर्दनाक मौत हो गई है। और वहीं ग्रामीणों के मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अकेले मौजूद थे, जिससे किसी को भी हादसे की बारीकी का पता नहीं चल पाया।

और स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर गांव में अचानक हुई इस घटना से शोक का माहौल है और हर कोई स्तब्ध है कि जीवन का दीपक यूं असमय बुझ गया।
बहरहाल बिजली की लापरवाही हो या अनजाने में हुई चूक, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्यवाही जारी है।






