




धर्मजयगढ़ न्यूज़— श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन पर महाकूल यादव समाज के द्वारा सामुदायिक भवन जेलपारा मैं भव्य आयोजन रखा गया है। आपको बता दें कि महाकुल यादव समाज धर्मजयगढ़ के द्वारा हर वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन यादव समाज के भवन जेलपारा मैं किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें यादव महाकुल समाज के समुचित लोग यहां पर शामिल होते हैं, वही समाज के अंकित यादव ने बताया कि संध्या 7:00 बजे पूजा प्रारंभ होगी रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव आरती तत्पश्चा कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन प्रारंभ किया जाएगा ।वहीं सुबह के 7:00 बजे से प्रसाद का वितरण होगा ।समाज ने नगर वासियों से भी निवेदन की है कि इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो।
