- हाटी में खनिज विभाग की कार्रवाई, रॉयल्टी पर्ची नहीं दिखा सकी कंपनी
रायगढ़, 28 नवंबर। रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की हे। बताया जा रहा है कि उरगा-धरमजयगढ़ नई रेल लाइन बिछाने के लिए ठेका कंपनी ने भारी मात्रा में रेत भंडारण कर रखा था। जांच में रॉयल्टी पर्ची नहीं दिखा सके तो खनिज विभाग ने करीब 70 ट्रैक्टर बालू जब्त कर लिया है। इसके अलावा दो ट्रेलर गिट्टी और एक हाइवा बालू भी पकड़ा गया है।जिलेमें बालू के लिए मारामारी मची हुई है। जिसको जहां से भी रेत मिल रहा है, खरीद रहे हैं। केवल एक ही वैध रेत खदान होने के कारण ऐसी हालत हो गई है। खनिज विभाग को निर्देश हैं कि अवैध रेत का परिवहन रोका जाए। खनिज विभाग ने धरमजयगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई की है। यहां उरगा-धरमजयगढ़ रेल लाइन का काम चल रहा है। अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रालि इसका काम कर रहा है। हाटी में कंपनी का कैम्प है। यहां भारी मात्रा में रेत और गिट्टी का भंडारण किया गया था। उप संचालक खनिज राजेश मालवे के निर्देश पर खनि निरीक्षक आशीष गढ़पाले ने यहां जांच की। कंपनी के मैनेजर विनीत पांडेय से पूछने पर वे रेत का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कोई रॉयल्टी पर्ची नहीं मिलने के कारण करीब 200 घन मीटर रेत जब्त कर ली गई। केवल गिट्टी के रॉयल्टी पर्ची मिली। बताया जा रहा है कि आसपास नाले और नदी से रेत लाकर डंप किया गया था।