




झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मुंबई-हावड़ा मेल (howrah-mumbai mail) की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना मंगलवार सुबह 3.43 बजे की बताई जा रही है। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।
