धरमजयगढ़।
नगर के हृदय स्थल में स्थित मंगल भवन अपने स्थिति पर आंसू बहा रहा है।रख रखाव के अभाव में बेस कीमती भवन का हाल ऐसा हो गया है जैसे इसका कोई माई बाप नही हैं।शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए शहर के मध्य यह भवन बहुत ही उपयोगी है।लेकिन आज इसकी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।नगर पंचायत की पूरी टीम आर्किटेक्ट को लेकर बिल्डिंग के जीर्णोद्धार हेतु प्राक्लन तैयार कराया है।साथ ही साथ जेल तालाब,बेहरापारा तालाब का
सौंद्रीकरण,गौरव पथ का पुनर्निर्माण,धरमजयगढ़ कालोनी में नाली निर्माण,मुक्ति धाम के पास मांड नदी में तटबंद, दीप नगर खेल मैदान का जीर्णोद्धार,दशहरा मैदान में प्रवेश द्वार एवं गैलरी निर्माण सहित करोड़ों के प्रस्तावित कार्यो को स्वीकृति हेतु सभी जनप्रतिनिधि शीघ्र मंत्री महोदय से मिलकर उक्त कार्यों की स्वीकृति हेतु आग्रह करेंगे।मंगल भवन सहित सभी स्थलों के मुआयना करने नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुणा श्याम साहू,सभापति टीकाराम पटेल,मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, पूर्व एल्डरमैन श्याम साहू,मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू, उप अभियंता धरमलाल सीदार उपस्थित थे।