




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा सभी जिले के धान उपार्जन केंद्रों में भौतिक सत्यापन के लिए जांच दल गठित किया गया है।जहां धर्मजयगढ़ के सयुक्त जांच दल क्रमांक तीन में तहसीलदार उज्वल पांडे,फूड इंस्पेक्टर रीता चौहान लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर गौरव शर्मा के सयुक्त टीम द्वारा 1462 बोरी अतिरिक्त धान को जफ़्त किया गया है।जिसकी अनुमानित कीमत 1813000 (अठारह लाख तेरह हजार)बताया जा रहा है। वही लंबे समय से प्रबंधक के नदारत रहने से धान खरीदी मै एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।23 तारीख से अनुपस्थित प्रबंधक के गैर मौजूदगी में आखिर खरीदी संभव कैसी हुई ??सरकार के द्वारा सख्त आदेश के बाद भी आखिर कैसे हुआ अतिरिक्त खरीदी बरहाल जांच दल ने आगे की कारवाही करते हुए धान को जफ्त किया है और आगे की कारवाही की है। इस पूरे मामले में अपेक्स बैंक सुपरवाइजर राकेश श्रीवास ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में वहां के प्रबंधक सहित ऑपरेटर दिल्ली गए हुए हैं। वहीं खरीदी पूर्ण हो चुकी है उनके बताएं अनुसार वहां पर लिपिक के देखरेख में है। मगर जांच दल अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार मौके पर वृत्य मौजूद था ना कि बाबू। अब ऐसे में सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि इतनी बड़ी धान खरीदी मंडी को किसके भरोसे छोड़ दिया जाता है। जहां जांच दल द्वारा 1462 बोरी अतिरिक्त धान जप्त किया गया है।