




धरमजयगढ़ । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के चेहरे आमने सामने है कौन सी पार्टी किसे अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी यह भी जल्द ऐलान हो जाएगा लेकिन धरमजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव को लेकर इस बार बंग समाज मजबूती के साथ अपना दावेदार मैदान में उतारी है जो साफ सुथरी छवि के साथ मिलनसार और धरमजयगढ़ की राजनीति के लिए एक नया चेहरा है.जो हां हम बात कर रहे है अनिल सरकार की जिसे लेकर धरमजयगढ़ का पूरा बंग समाज एकजुट होकर उन्हें भाजपा का चेहरा बनाने की मांग कर रही है.और यदि भाजपा के बड़े नेता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर चुनावी मैदान में उतारते है तो जीत की गारंटी लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि अनिल सरकार का नाम जैसे ही स्थानीय मीडिया के माध्यम से नगर की जनता के सामने आया हर किसी ने बंग समाज के इस फैसले को सराहा है.यहां बंग समाज के अलावा अन्य समाज की भी बात करें तो अनिल सरकार सब समाज में लोकप्रिय माने जाते रहे है.वार्ड क्रमांक एक से केलर 15 वार्ड में ऐसा कोई नहीं जो अनिल सरकार के व्यवहार से प्रभावित ना हो जिसका सीधा सीधा फायदा अगर अनिल सरकार चुनाव लड़ते है तो उनको मिलेगा,वहीं विकास की बात करें तो धरमजयगढ़ कालोनी सहित आसपास के वार्ड आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते है जिसका कारण यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष का सौतेला व्यवहार ऐसे में बंग समाज की महिला पुरुष और बच्चे बच्चे की जुबां पर इन दिनों अनिल सरकार का नाम चल रहा है कि अगर अनिल सरकार नगर की सरकार की बागडोर संभालते है तो मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सरकारी योजनाओं का उन्हें पूरा पूरा लाभ मिलेगा यहां बताना होगा कि संतोष नगर पतरापारा,बेहरापारा पीपरमार सहित नगर के तमाम वार्ड अनिल सरकार के नाम और व्यवहार से भली भांति परिचित है।आम आदमी के सुख दुख में भी अनिल सरकार ने बिना किसी स्वार्थ के उनकी मदद की है. ऐसे में अगर भाजपा अनिल सरकार को नगर पंचायत धरमजयगढ़ के चुनावी मैदान में उतारती है तो निश्चित ही विरोधी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों को 2025 का नगरीय निकाय चुनाव महंगा पड़ सकता है।