






धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- धर्मजयगढ़ के शासकीय कन्या क्रीडा छात्रावास परिसर में आज क्षेत्रीय सांसद राधेश्याम राठिया का आगमन हुआ। जहां बच्चों ने उन्हें अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए, वहीं सांसद राधेश्याम राठिया के हाथों परिसर के बच्चों को ट्रैक सूट और जूते का वितरण भी किया गया।

यह आयोजन न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा बल्कि शिक्षा खेल और सेवा की त्रिवेणी भावना से परिपूर्ण था।
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे द्वारा सांसद राधेश्याम राठिया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, वही इस अवसर पर सांसद श्री राठिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा –“खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का निर्माण करता है।”

उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, क्रीड़ा परिसर के लिए फोटोकॉपी मशीन प्रदान करने की घोषणा की,

जिसे उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये धरमजयगढ़ क्षेत्र में उनकी सक्रियता को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है
और सभी जगह पहुंचना संभव नहीं हो पाता फिर भी वे यथासंभव धरमजयगढ़ ही नहीं पूरे लोकसभा क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का पूरा प्रयास करते हैं , उन्होंने कहा की जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिये वे जनता के आभारी हैं

, और उनकी सेवा करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है !इस दौरान सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत दुबे ने यह जानकारी दी कि विभाग एवं राज्य सरकार के सहयोग से कन्या छात्रावास में बच्चों के लिए पुनः टिफिन सेवा प्रारंभ की जा रही है, जिससे छात्राओं को पोषण और समयबद्ध भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने इस सकारात्मक पहल में सांसद महोदय के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर सांसद श्री राठिया ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह स्मृतिस्वरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई देता है, जिसे उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से सराहा।यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से एक सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कन्या छात्रावास की छात्राएं, प्रशिक्षकगण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी,
एस. आर. सिदार,
सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत दुबे,शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मंडल भाजपा अध्यक्ष भरतलाल साहू, जनपद

पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया, उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल गुप्ता, भाजपा नेता गोकुल नारायण यादव, महेश चैनानी,वीणा विश्वास तथा मंडल भाजपा के महामंत्री जगदीश सरकार सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे वही भाजपा के मंडल महामंत्री भोगेश्वर बेहरा द्वारा मंच संचालन किया गया ।नगर के वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे।






