




धर्मजयगढ़ न्यूज़— नगर के हनुमान मंदिर दुर्गा पंडाल प्रांगण में गोवर्धन पूजा के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का भंडारा लगाया गया । जिसमें नगरवासीयों ने प्रसाद ग्रहण कर सुख शांति और धन की वृद्धि की कामना की ।
दीपावली की अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है इस दिन गोवर्धन पर्वत, गोधन यानी गाय और श्रीकृष्ण भगवान की पूजा का विशेष महत्व है।
गोवर्धन पूजा विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित किया जाता है,इसी वजह से इस उत्सव या पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है । इस दिन अनेक प्रकार के पकवान, मिठाई से भगवान को भोग लगाया जाता है ।
ऐसी मान्यता है कि गोवर्धन पर्वत उठा कर भगवान कृष्ण ने जिस प्रकार रक्षा की थी। उसी प्रकार भगवान अपने भक्तों की भी रक्षा करते हैं। वही दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने सांसद से मंच उन्नयन और नवीनीकरण की मांग की जिसे सांसद द्वारा जल्द बनवाए जाने का आश्वाशन दिया गया है।