कापू,, मंडल बीजेपी के नए नियुक्ति के अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व राजेश शर्मा जी जन्म तिथि के अवसर नए मंडल अध्यक्ष के रूप में उनके लघु भ्राता नीरज शर्मा जी को नए मंडल अध्यक्ष पद से लैलूंगा से आय,अरुण राय मुख्य अतिथि श्याम बिहारी शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय पांडे, जगजीत दास महंत कमलेश राठिया तीरथ राज राठिया धनश्याम राठिया सूरज राठिया टंकाधर यादव नारायण दास महंत लीलाधर यादव सोहन टंडन कृत कसते ओमप्रकाश गुप्ता, राजू जायसवाल डॉ सुमेर सिंह कार्तिक श्रीवास निदेश्वर प्रधान संतोष दास महंत मदन यादव हितेश्वर दास कुलदीप गुप्ता मोहन लकड़ा तुसली दुबे, छेत्र के बीजेपी मंडल के सभी कार्यकर्ता ने स्व राजेश शर्मा जी जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया वरिष्ठ बीजेपी के जनसंघी नेता स्व फ़ोदल दास।
टंडन जी स्व बलदेव जोशी जी स्व, पन्ना राठिया,स्व धांसू राठिया उनके विशेष कार्यों को याद किया गया है, इस अवसर पर छेत्र के पूरे मंडल से बीजेपी कार्यकताओं ने नए नियुक्त नीरज शर्मा मंडल अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर बधाई दिया गया इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा पर नीरज शर्मा जी कहा कि पार्टी की जवाब दरी कार्यकर्ता की सहयोग से निष्ठा पूर्वक कार्य करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, मै अपने बड़े भ्राता स्व राजेश शर्मा जी के पद चिन्हों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा,