रायगढ़: एक छोटे से शहर का युवा अगर अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी दुनिया से संघर्ष करता है, तो उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। ऐसा ही कुछ किया है रायगढ़ के रहने वाले निशांत जायसवाल ने, जिन्होंने माया नगरी मुंबई में अपने हौसले और मेहनत के दम पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट तक पहुंचकर रायगढ़ का नाम गर्व से ऊंचा किया। कभी छोटे से पान की दुकान चलाने वाले पिता के संघर्ष से उभरकर अपने सपनों को हकीकत बनाने वाले निशांत जायसवाल आज धरमजयगढ़ में रेशम विभाग में शासकीय कर्मचारी हैं।सुभाषनगर कॉलोनी के निवासी निशांत के पिता एक पान की दुकान से परिवार का पालन-पोषण करते थे। कभी पान ठेला तो कभी पानी पुरी बेचने वाले उनके पिता ने अपनी पूरी जिंदगी बेटे की सफलता के लिए समर्पित कर दी। हालांकि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन निशांत की सफलता का एक बड़ा हिस्सा उनके पिता का आशीर्वाद और परिवार के प्यार का है, जिन्होंने जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निशांत का सपना था कि वह अमिताभ बच्चन से मिलें और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लें।
यह सपना तब साकार हुआ जब उन्होंने केबीसी सीजन 16 की चयन प्रक्रिया में भाग लिया और कड़ी मेहनत के बाद शो के लिए चुने गए।निशांत का यह सपना एक साकार हकीकत में बदल गया, जब वे शो में हॉट सीट पर बैठे और लखपति बने। हालांकि, उन्होंने अपनी जीत की राशि को फिलहाल गुप्त रखा है ताकि दर्शकों का उत्साह अगले एपिसोड तक बना रहे। उनकी मां ने बताया, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा अमिताभ बच्चन से मिलेगा। यह एक सपना जैसा था, जो अब सच हो गया है। हमें उस पर बहुत गर्व है।”