




आज अंतिम समाधान शिविर पखानकोट में हुआ संपन्न
धरमजयगढ़।
जनता छोटी छोटी कामों के लिए परेशान रहती है उन्हें अधिकारी कर्मचारी सहयोग करें।किसी प्रकार की भ्रष्ट्राचार की शिकायत बर्दास्त नही किया जाएगा।जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।मोदी जी के मंशा अनुरूप आज हर गांव और शहर तेज गति से विकास कर रहा है।2047 तक विकसित भारत की मोदी जी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में विष्णु देव

की सरकार कार्य कर रही है।शिविर को संबोधित करते हुए छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया ने संबोधित करते हुए कहा सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी पिछले लगभग दो माह से आपकी समस्या को सुलझाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें मंच से बधाई दी और कहा की आने वाले समय में पंचायत और सशक्त बनेगी।प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने शिविर को संबोधित करते हुए बताया की विष्णु देव साय की सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए महत्वपूर्ण संकल्प को बहुत ही कम समय में पूरा करने का कार्य किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना,महतारी वंदन योजना,तेंदूपत्ता पत्ता संग्रह कर्ताओं वनवासी भाइयों बहनों को पूर्ववत चरण पादुका, बोनस एवं अन्य सुविधा देने की बात कही। आज सभी विभाग प्रमुखों को गमछा श्रीफल,डायरी पेन एवं एक पौधा भेंट कर जनपद अध्यक्ष ने सम्मानित किया।ग्राम पंचायत पखनाकोट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया की अध्यक्षता,विशिष्ट अतिथि के रूप में छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया,प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल,

श्यामबिहारी शर्मा,मंडल अध्यक्ष दशरथ राठिया, भरत साहू, नीरज शर्मा,विनय शर्मा, पुर्व महामंत्री टिमन बारीक,संतोष चौहान,जगजीत महंत, नृपलाल,टंकाधरयादव,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति एक्का,श्रीमती दुर्गावती सिंह,श्रीमती असंती भानु टंडन,विनय शर्मा,जनक राम राठिया,शोभाराम राठिया,मदन सिंह राठिया, सरपंच गण पखनाकोट राजू मिंज, कमरई देवांति मांझी,सुपकलो मनकुंवर राठिया, जगालमौहा श्रीमती उमावती राठिया, कपियाभौना, गोढ़ीखुर्द श्रीमती

रंभादेवी राठिया,किरियां जेफरेलीयूस लकड़ा, रायमेर वीणादेवी राठिया, गोलाबुडा अनिल टोप्पो समस्त उप सरपंच पंच,ग्राम पटेल,कोटवार,रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मंच संचालन शमी खान,नयना केरकेट्टा,पूनम कुजूर ने किया।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन का अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया।