




बिना सूचना अनुपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर को शो-कॉज नोटिस
ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए तैयारी पूरी करने के विभागों को दिए गए निर्देश
उद्योग और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक लेकर गर्मियों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करवाने के निर्देश
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़,1 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में काफी तेज गर्मी पडऩे का अनुमान है। ऐसे में लोगों के लू और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए प्याऊ संचालित करने और वहां ओआरएस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने केसीसी निर्माण के मिले लक्ष्य के विरुद्ध बनाए गए कार्ड के बारे में उप संचालक कृषि से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जितने कार्ड बने हैं उसका बैंक के डाटा बेस के साथ क्रॉस वेरिफाई कर, बैंक वार जानकारी रखें। जो आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं उसका कारण क्या रहा इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट बनाकर अगले समय-सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ई-ऑफिस का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू होने जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने इसको लेकर जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी की जाए। जिससे शासन स्तर से ई ऑफिस लागू करने की स्थिति में जिले में काम व्यवस्थित रूप से संपादित हो। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में जनसमस्या और राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए विशेष रूप से विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन और सीमांकन के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने केलो डैम में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के लिए के संबंध में पर्यटन मंडल को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वे साइड एमेनिटीज विकसित किए जाने की योजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री गोयल ने कड़ी नाराजगी जताई और ड्रग इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय-सीमा की बैठक सबसे महत्वपूर्ण बैठक है। इसमें सभी विभागों के पूरे जिले से संबंधित काम-काज की समीक्षा की जाती है। ऐसे में बैठक से बिना बताए अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री गोयल ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि राशन दुकानों के चल रहे भौतिक सत्यापन का निरीक्षण जरूर करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योगों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए रुकने और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि हर अनुभाग स्तर पर ट्रांसपोर्टर और उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक लेकर गर्मियों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए उद्योगों में शेड युक्त बैठने की जगहए पेयजल जैसी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिससे ड्राइवर्स को लोडिंग अनलोडिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार ट्रक के केबिन में न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने दोपहर में ट्रक डिस्पैच नहीं करवाने के निर्देश दिए।

पीएम सूर्यघर योजना का दायरा बढ़ाने पर करें फोकस
कलेक्टर श्री गोयल ने पीएम सूर्यघर योजना क्रियान्वयन पर कहा कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ें। जो हितग्राही इसमें शामिल हैं उनके अनुभव दूसरों से साझा करें। यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका लाभ लेकर लोग बिजली पर होने वाले खर्च में कटौती कर सकते हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने अपार आईडी और बच्चों के आधार कार्ड निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।