




घरघोड़ा : “स्वच्छता ही सेवा : 24” कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा में स्वच्छता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के दृष्टिकोण से कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई करते हुए निजी आवासों के आसपास स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। “स्वच्छता ही सेवा : 24” के तहत निबंध वाद विवाद वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उत्साहवर्धन करने के दृष्टिकोण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक निवेदिता सिंह ठाकुर उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का समापन गांधी जयंती को होगा।कार्यक्रम का संयोजन संचालन शिक्षक विजय पंडा ने किया। इस अवसर पर “स्वभाव स्वच्छता : संस्कार स्वच्छता” का नारा भी लगाते हुए उसे आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।