




धर्मजयगढ़ में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह से नगर पंचायत के जेल पारा स्थित राठिया समाज मै काफी लोगों की उपस्थिति में योग शिविर आयोजित किए गए।

योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भुजंगासन, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार जैसे आसनों का अभ्यास किया।

विशेषज्ञों ने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शरीर को रोगमुक्त करता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी प्रदान करता है।

21 जून को दुनिया भर में लोग योग दिवस मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन सुबह से ही शहरों से लेकर गांवों तक योग शिविरों में हजारों लोग शामिल हुए। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर आयोजित इस वर्ष के योग दिवस ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाया बल्कि एक सकारात्मक सामूहिक ऊर्जा का भी संचार किया।