




धर्मजयगढ़ न्यूज़ — छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा जिले भर में धान खरीदी केदो के भौतिक सत्यापन हेतु संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।

जहां धरमजयगढ़ में संयुक्त जांच दल क्रमांक 3 के द्वारा दिनांक 23.1.2025 को खडगांव धान उपार्जन केंद्र में जांच के दौरान 1639 बोरी 655.6 क्विंटल धान अधिक मात्रा में पाया गया जिसकी कीमत लगभग बीस लाख तैतीस हजार की बताई जा रही है।
जिसे जप्त कर प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है। इसके साथ ही जांच में 452 नग वारदाने भी कम मात्रा में प्राप्त हुए हैं। जिसका भी प्रकरण तैयार किया गया है। इस सयुक्त जांच दल में तहसीलदार उज्जवल पांडेय ,फूड इंस्पेक्टर सुधा रानी चौहान ,लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता गौरव शर्मा एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता अश्विनी गुप्ता शामिल है।
गौरतलब है कि धान उपार्जन केंद्र खडगांव में भारी अनियमिताओं की शिकायत लगातार स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हो रही थी ।जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है, उम्मीद है कि इस कार्रवाई से धान खरीदी केदो में व्यवस्था में सुधार होगा वहीं जांच में यह भी पाया गया कि तीन तरफ से वाहनों के आने जाने के लिए स्थान रखा गया है ।
कलेक्टर के दिशा निर्देश के अनुसार तीनों जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। मगर इस केंद्र में उनके इस नियम की भी पूर्णतः धज्जियां उड़ाई गई जहां पर सिर्फ एक ही जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना पाया गया।मौके पर 112 पुलिस की टीम भी मौजूद थी।