




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —- धर्मजयगढ़ क्षेत्र इन दिनों डीजल चोरी के लिए एक सुरक्षित जगह बन चुकी है।यही कारण है कि विगत कई समय से यहां पर डीजल चोरी की घटनाएं आम हो गई है।वही आज बीती रात धर्मजयगढ़ के पत्थलगांव रोड स्थित बाबा फ्यूल्स( इंडियन पेट्रोल पंप)के पास रात्रि लगभग 2 से3 बजे के समय की बताई जा रही है जहां एक सफेद कलर की स्कार्फियो गाड़ी भी दिख रही है।
जिसमें दो व्यक्ति कैमरे मै कैद हो इस काम को अंजाम देते दिख रहे है।वही एक व्यक्ति डीजल निकालता है तो दूसरा डब्बा लाकर देता है और रेकी करता नजर आ रहा है। जो वहां खड़े वाहनों से डीजल कि चोरी करते है।

वही स्थानीय पंप संचालक नटवर अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले भी इस तरह घटना यहां हो चुकी है।आपको बता दे कि इस क्षेत्र मै भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चालू है।जिसका ठेका दिलीप बिल्डॉकाम को मिला है,बड़े तदाद मै यहां उनकी गाड़िया ओर मशीनें चल रही है वही हाइवे रोड मै बेखौफ होकर डीजल चोर सड़क किनारे खड़े वाहनों को अपना शिकार बना रहे है।

वही स्थानीय नागरिक पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लगा रहे है क्षेत्र मै ये नई चीज नहीं है लगातार मीडिया के माध्यम से भी इस घटनाओं को दिखाया जा रहा है, मगर अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है।आखिर कब तक पुलिस इन्हें अपने गिरफ्त में ले पाती है ये तो समय ही बताएगा मगर इन घटनाओं से कही न कही ट्रक ड्राइवरों के साथ साथ संबंधित पंप प्रतिष्ठानों और ढाबों के व्यापार मै बुरा असर पड़ रहा है।