




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —
गायत्री मंदिर धरमजयगढ़ के रजत जयंती के उपलक्ष में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन शक्ति पीठ परिसर धर्मजयगढ़ में होना है।
इस उपलक्ष में आज मंदिर परिसर में यज्ञ स्थल का भूमिपूजन सर्व हिन्दू समाज के 24 जोड़ो द्वारा विधिवत पूजन कर एक एक ईट वहां रख कर किया गया।
इसमें शामिल हुए सभी लोगों ने मुख्य झंडा पूजन एवं 24 अन्य जोड़ों के अलावा सर्व हिंदू समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने परिवार कल्याण समाज कल्याण देश कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए होने वाले यज्ञ में तन मन धन से समर्पित होने का संकल्प का लिया।