




धरमजयगढ़।
विगत तीन दशकों से चली आ रही पुण्य परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी भारी संख्या में अंबेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।यह यात्रा पूर्णतः निशुल्क है वापसी की व्यवस्था हेतु स्वयं गाड़ी की व्यवस्था कर लेवें ताकि किसी रत की कोई परेशानी न हो।शेष सभी व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।अपने अपने गांव में पंजीयन करा सकते हैं।पंजीयन हेतु नीचे दिए अनुसार रसीद बुक दिया गया है।
ओंगना में निरंजन प्रधान, पोंडी छाल संतोष कुमार सिदार, उदउदा तिलकराम बैगा,दुर्गापुर रामेश्वर राठिया,चैनपुर गौरी शंकर राठिया,नरकलो गजानंद राठिया,क्रोंधा नागेश्वर राठिया,रुपुंगा श्यामसुंदर राठिया, बायसी नरहरी राठिया, शेरबन जानकी राठिया, सिथरा जागेश्वर सिंह राठिया, दुलियामुडा जयंती राठिया,फत्तेपुर अनिता राठिया, खलबोरा सरस्वती यादव, कोदवारी पारा नंदलाल प्रजापति, पिपरमार टिकेश्वर राठिया, खडगांव राधेश्याम अग्रवाल,जमरगी डी पंचूराम माली,धरमजयगढ़ मनोज अग्रवाल,धरमजयगढ़ कालोनी आशीष विश्वास,जमावीरा कैलाश राठिया, सिसरिंगा अजब सिंह राठिया, दर्रीडीह शिशुपाल गुप्ता,खम्हार संजय विश्वकर्मा, क्रिंधा विनोद अगरिया, चालहा सिब्बल बैगा,तराइमार भरत साहू,शाहपुर चक्रधर पटेल,अमृतपुर शिवकुमार राठिया,भंवरखोल दिनेश राठिया सहित समिति के लोगों से संपर्क कर बोलबम जाने हेतु पंजीयन करा सकते हैं।