






धरमजयगढ़। धरमजयगढ के स्थानीय विश्रामगृह में आज प्रेस क्लब धरमजयगढ़ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें क्लब के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। जहां पर बैठक का प्रमुख विषय हाल ही में कुछ स्थानीय समाचार पोर्टलों – ग्रामीण न्यूज़, सीजी चौपाल तथा दैनिक रायगढ़ अंचल में प्रकाशित उन टिप्पणियों को लेकर रहा, जिनमें पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया था।
वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इन आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की गई। यह निर्णय लिया गया कि यदि संबंधित पत्रकारों द्वारा शीघ्र ही सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट नहीं किया गया, तो उन्हें प्रेस क्लब धरमजयगढ़ की सदस्यता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
साथ ही बैठक में क्लब के नए गठन को लेकर भी चर्चा हुई और यह तय किया गया कि आगामी बैठक 27 जुलाई, रविवार, दोपहर 3 बजे पुनः स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन के नवगठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य टीकाराम पटेल, विजय अग्रवाल,भरत साहू, नारायण बाईंन, विवेक पांडेय ,गुरूचरण राजपूत, असलम खान, सजल मधु, राजू यादव, राजीव अग्रवाल, विकास कुमार शुक्ला, शिवमोहन तिवारी,लुकेश यादव एवं लीलाम्बर यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
और वहीं बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया, कि पत्रकारिता की गरिमा और उसकी मर्यादा की रक्षा के लिए प्रेस क्लब सतत सजग एवं प्रतिबद्ध रहेगा।






