




@अमित आनंद के साफ सुथरा छवि और लोकप्रियता का बीजेपी को हो सकता है पूरा फायदा ।
@अपने वार्ड 02 से जनता के सबसे चहेते अमित आनन्द ।
धर्मजयगढ़ न्यूज: धर्मजयगढ़ का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे यहां माहौल बदलता चला जा रहा है । अब वार्ड नंबर 02 शाहपुर कॉलोनी से सभी जनता की मांग को स्वीकार करते हुए धर्मजयगढ़ में जाने माने युवा छात्र नेता रहे अमित आनंद की अर्धांगिनी प्रियंका अमित आनन्द ने यहां से पार्षद पद हेतु भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दे कि अमित आनंद लगातार 10 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है । अब वो जनहित की राजनीति करने के लिए सीधे भाजपा से जुड़ चुके हैं । अमित आनंद की अपने वार्ड के पूरे नगर पंचायत धर्मजयगढ़ में अच्छी खासी लोकप्रियता है । जिसका सीधा सीधा लाभ इस बार उनकी अर्धांगिनी प्रियंका अमित आनंद को मिलेगा , यदि भाजपा उन पर विश्वास जता कर उन्हें उम्मीदवार घोषित करती है , तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा । वे सदा जनता के उत्थान के लिए तत्पर रहेंगी । आपको बता दे कि अमित आनन्द का अपने समाज के लोगों में भी अच्छी पकड़ रखते है । अब देखने वाली बात ये होगी क्या भाजपा इस बार इन पर भरोसा कर के इन्हें वार्ड नंबर 02 से टिकट देगी ?? अमित आनंद का कहना है कि यदि भाजपा उन्हें इस योग्य समझती है, और उन्हें इस बार टिकट दिया जाता है । तो वो पूरे भाजपा परिवार के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और वार्ड नंबर 02 की सीट की भाजपा के झोली में लेकर आएंगे ।