




धर्मजयगढ़ न्यूज़—नगरीय निकाय चुनाव के दौरान धर्मजयगढ़ नगर मै बंग समाज को लेकर एक खबर सोशल मीडिया मै वायरल हुई थी।जिससे बंग समाज को काफी आहत पहुंचा था।जिसे लेकर अब सार्वजनिक माफी मांगी गई है।जिसमें बोला गया है कि ये मैसेज किसी की भावनाओं को आहत करने के उद्वेश्य से नहीं लिखा गया था।यदि उसके बाद भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो व्यथित हु,एवं सनम क्षमा प्राथी हु,उन सभी लोगों से जिन्हें मेरे शब्दों से पीड़ा पहुंची है।