




आज वार्ड क्रमांक 05, में रायगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय मिलनसार सांसद महोदय सम्माननीय राधेश्याम राठिया जी का आगमन हुआ जहां वार्ड क्रमांक 05, में नितू भगवान सिंह, एवं अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार के पक्ष में घर घर जनसंपर्क कर कमल छाप के पक्ष में व्होट मांगे,इस दौरान रमेश चैनानी जी के घर पहुंच कर माता जी से पैर छुकर आशीर्वाद लिए, रमेश चैनानी जी के यहां सांसद महोदय सहित सभी कार्यकर्ताओं का आत्मिय स्वागत किया गया
जल पान की ब्यवसथा की गई,, उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष भरत साहू, संयोजक महेश चैनानी,, पार्षद प्रत्याशी टीकाराम पटेल, रामप्रसाद ढीमर, महामंत्री अनिल पांडेय,, हरिचरण अग्रवाल,,विनय पांडेय, जगदीश सरकार,जगमीत सिंह कोमल, मोती बेहरा,, धनेश्वर भट्ट,, मुन्ना माली, भगवान सिंह, महिलाओं में जिला महामंत्री श्रीमती विणां विश्वास जी, मोहिनी म्हस्के, शिल्पा भारती,, सहित अन्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहे।।।