





रायगढ़: बुधवार को रायपुर से रायगढ़ लौटते समय एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पत्रकार आलोक पाण्डेय और अमित पाण्डेय के पिता, श्रीराम जी पाण्डेय का निधन हो गया। यह घटना उनके परिवार और पूरे पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। सड़क दुर्घटनाओं में कई बार अप्रत्याशित घटनाएं होती हैं, और इस बार भी ऐसा ही हुआ, जिसने पत्रकार समाज को शोक में डाल दिया। गुरुवार को रायगढ़ प्रेस क्लब ने केलो प्रवाह परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत श्रीराम जी पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने अपने संबोधन में कहा, “इस कठिन समय में पूरा प्रेस क्लब आलोक और अमित पाण्डेय के परिवार के साथ खड़ा है। यह घड़ी हम सब के लिए बहुत दुखद है, और हम उनके परिवार के साथ हर संभव समर्थन देने के लिए तैयार हैं।” सचिव नवीन शर्मा ने भी शोक सभा में अपनी संवेदनाएं प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना को लेकर शोक जताया।शोक सभा में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पुनीराम रजक, उपाध्यक्ष राजेश जैन एवं सदस्य स्वतंत्र महंत, चूड़ामणी साहू, शमशाद अहमद, संजय शर्मा, विकास पाण्डेय और विपिन मिश्रा ने श्रीराम जी पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।